ठेकेदार ने बेंची तालाब से निकली सैकड़ों ट्राली मिट्टी
Kannauj News - छिबरामऊ के सौरिख कस्बे में तालाब सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार तालाब से निकली मिट्टी को बेच रहा है। नियमानुसार, मिट्टी को तालाब के किनारे ही रखना चाहिए था।...

छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख कस्बे में तालाब सुंदरीकरण का कार्य कराया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि तालाब से निकली सैकड़ों ट्राली मिट्टी ठेकेदार द्वारा बेंच दी गई। यह सिलसिला अभी भी जारी है। जबकि नियमानुसार तालाब सुंदरीकरण से निकली मिट्टी को तालाब के आसपास ही इकठ्ठा करना चाहिए था। कस्बे के नेहरू नगर से लेकर अम्बेडकरनगर तक गाटा संख्या 94 ख राजस्व अभिलेखों में तालाब दर्ज है। नगर पंचायत के द्वारा इस तालाब का 39 लाख रुपए की लागत से सुंदरीकरण कराया जा रहा है। लोगों का कहना है कि सुंदरीकरण का काम फरवरी माह में शुरू हुआ था, जो अब तक जारी है। तालाब की खुदाई से निकल रही सैकड़ों ट्राली मिट्टी को ठेकेदार बेच रहा है। आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर रोजाना नगर में जगह जगह मिट्टी का भराव डाल रहे हैं। जबकि नियमानुसार तालाब से निकली मिट्टी को तालाब के किनारे लगाया जाना चाहिए था। इस बारे में उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि तालाब सुंदरीकरण से निकली मिट्टी को बेचने का कोई प्रावधान नहीं है। इस मिट्टी को तालाब के किनारे-किनारे लगाना चाहिए था। इसकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।