दो बाइकों की भिड़ंत में पांच लोग हुए घायल
Kannauj News - छिबरामऊ में जीटी रोड हाईवे पर रात को दो बाइकों की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर है और उसे मेडिकल कॉलेज तिर्वा...

छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली की प्रेमपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड हाईवे पर रविवार देर रात अदमापुर गांव के पास दो बाइकों के बीच आमने-सामने हुई भिड़ंत में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। फिरोजाबाद जनपद के जायमाई गांव निवासी राहुल पुत्र भूरे सिंह की भांजी नीलेश की शादी थी। जिसमें वह शामिल होने कोतवाली क्षेत्र के जमामर्दपुर गांव आया हुआ था। रविवार की देर रात वह अपने भांजों जमामर्दपुर निगोह गांव निवासी आदर्श पुत्र रामराकेश व वंशु पुत्र रामवीर के साथ जयराम पैलेस अदमापुर बाइक से जा रहे थे। जैसे ही गांव से बाहर जीटी रोड हाईवे पर पंहुचे तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में मामा और उसके दोनों भांजों के साथ दूसरी बाइक सवार अदमापुर गांव निवासी विवेक पुत्र जिलेदार व प्रशांत पुत्र संतकुमार घायल हो गए। घायलों को सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। जबकि एक घायल प्रशांत को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत में राहुल को सौ शैय्या से मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।