फ्री मेडिकल कैम्प में 84 मरीज़ों की हुई जांच
Kannauj News - छिबरामऊ में फातेह बिलग्राम मिशन द्वारा मोहल्ला बिरतिया में एक मुफ्त मेडिकल कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप में 84 मरीजों की जांच की गई और उन्हें दवाएं दी गई। डॉक्टरों की टीम ने विभिन्न रोगों के लिए...

छिबरामऊ, संवाददाता। मोहल्ला बिरतिया वार्ड नंबर 8 मालवीय नगर स्थित नगर पालिका के बारात घर के पास फ़ातेह बिलग्राम मिशन की तरफ से फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 84 मरीजों की जांच कर दवाएं दी गई । हुजूर अनीसुल मशायख हज़रत मौलाना पीर सैय्यद अनस मुस्तफा वास्ती कादरी साहब की सरपरस्ती में कमेटी के द्वारा फ़ातेह बिलग्राम मिशन फ़्री मेडिकल कैम्प में कानपुर से डॉ.वसीम खान एमबीबीएस पेट व छाती (क्षय रोग) चरम रोग रक्तचाप विशेषज्ञ, डॉ.स्टाफ मोहम्मद सैफी, रूपेंदर, अंशू, अलफैज, आरिश के द्वारा मरीजों को देखा गया और मर्ज के हिसाब से मरीज को दवाईयां दी गई। इस दौरान फैशल खान, आमिर अत्तारी, मोहम्मद हाफिज फैजान, महमूद मंसूरी, अनवार आलम, सलीम मंसूरी आदि लोगो की मौजूदगी में मेडिकल कैंप का आयोजन हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।