Improving Sanitation in Ballabgarh Introduction of E-Rickshaws and Tractors बल्लभगढ़ में ई-रिक्शा से उठेगा कचरा, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsImproving Sanitation in Ballabgarh Introduction of E-Rickshaws and Tractors

बल्लभगढ़ में ई-रिक्शा से उठेगा कचरा

बल्लभगढ़ में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए तीन ट्रैक्टर और तीन ई-रिक्शा जोड़े गए हैं। यह नई व्यवस्था पूर्व पार्षदों की उपस्थिति में शुरू की गई है। पार्षद दीपक यादव ने कहा कि क्षेत्र में सफाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 14 April 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
बल्लभगढ़ में ई-रिक्शा से उठेगा कचरा

बल्लभगढ़। शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए संसाधनों में तीन ट्रैक्टर और तीन ई-रिक्शा को जोड़ा गया है। कूड़ा उठाने वाले ई-रिक्शा की शुरुआत बल्लभगढ़ से हो रही है। इन संसाधनों की शुरुआत पूर्व पार्षद राव रामकुमार, पार्षद दीपक यादव, पार्षद रश्मि यादव व पवन यादव की मौजूदगी में क्षेत्र के बुजुर्गों ने की। इन संसाधनों की शुरुआत करते हुए एक ही परिवार के तीन पार्षदों में से पार्षद दीपक यादव ने बताया कि उनका वार्ड अब नया बना है। पहले दूसरे वार्ड का कुछ हिस्सा नया जुड़ा है। इस कारण पूरे वार्ड में सफाई ठीक ढंग से नहीं हो रही थी। यही कारण है कि व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से तीन ट्रैक्टर-ट्राली व तीन ई-रिक्शा को क्षेत्र की सफाई के लिए निगम के जरिए लगाया गया है। उन्होंने दावा किया कि जिस उम्मीद से लोगों ने उन्हें निगम की सदन में भेजा हैं, वहीं लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करने में पूरी तरह जुट गए हैं। वह सुबह होते ही अपने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को खुद देख रहे हैं और जहां भी परेशानी होती हैँ, वहां इन संसाधनों से सफाई करानी शुरू कर दी है। पार्षद पवन यादव व पार्षद रश्मि दीपक यादव ने भी दावा किया वह भी अपने-अपने वार्ड में लोगों की समस्याओं के लिए दिन-रात काम में जुट गए हैँ और उन्होंने भी दावा किया है कि आने वाले कुछ समय में क्षेत्र की काया पूरी तरह पल्ट कर दिखाएंगे। उनका मुख्य फोकस सफाई पर रहेगा, ताकि क्षेत्र के लोग राहत की सांस ले सकें।

लोग बोले, सफाई व्यवस्था बेहतर होगी

मनोज सिंगला, निवासी ब्राह्मण वाडा : अब उनके यहां पर कूड़ा उठाने वाला ई-रिक्शा आने लगा है। पिछले दो दिनों से कूड़ा उठने की समस्या दूर हो गई है।

मनोज शर्मा, निवासी ब्राह्मण वाडा : कूड़ा उठाने वाली पहले गाड़ी आती थी अब ई-रिक्शा आने लगा है। यह रिक्शा अच्छा हैं और अब यह रोजाना आने के लिए बोल रहा है।

अशोक गुप्ता, निवासी बनिया वाडा : कूडा लेने वाले ई-रिक्शा पहली बार आए हैं। यह दो दिनों से लगातार आ रहे हैँ। अब कूड़ा उठने से बेहद अच्छा लग रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।