Grand Celebration of Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary at Shahjahanpur Medical College केक काटकर मेडिकल कालेज में मनाई गई आंबेडकर जयंती, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsGrand Celebration of Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary at Shahjahanpur Medical College

केक काटकर मेडिकल कालेज में मनाई गई आंबेडकर जयंती

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर चिकित्सा महाविद्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन, केक काटना और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। प्राचार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 14 April 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on
केक काटकर मेडिकल कालेज में मनाई गई आंबेडकर जयंती

शाहजहांपुर, संवाददाता। भारत रत्न बाबासाहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और डॉ. अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके की गई। प्रधानाचार्य, उपस्थित सभी संकाय सदस्यों व छात्र छात्राओं द्वारा केक काटकर बाबा साहब का जन्मदिन मनाया गया। उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और गणमान्य अतिथियों ने बाबासाहेब के विचारों और आधुनिक भारत के निर्माण मेँ उनके योगदान पर प्रकाश डाला।

प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने सभी छात्रों और शिक्षकों को इस दिवस की बधाई दी एवं संबोधित करते हुए कहा, कि डॉ. अंबेडकर की सोच और आदर्शों को अपनाकर ही हम एक समतामूलक और विकसित समाज का निर्माण कर सकते हैं।

कार्यक्रम में 2024 बैच के छात्र छात्राओं कविता, विशेष भाषण एवं एक नाटिका प्रस्तुत की, जिनमें उन्होंने डॉ. अंबेडकर

के जीवन, संघर्ष और संविधान निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। छात्रों ने बाबा साहेब के इस देश के निर्माण में योगदान एवं महिला सशक्तिकरण के बारे में बताया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें विद्यार्थियों ने गीत और कविता के माध्यम से डॉ. अंबेडकर जी के जीवन पर आधारित प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम का आयोजन डॉ राणा प्रताप, डॉ़ अनिल कुमार, डॉ़ बिनोद कुमार रवि, डॉ़ किरण मालिक, डॉ़ सचिन चौधरी तथा एमबीबीएस वर्ष 2024 बैच के छात्र छात्राओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ़ राहुल पालीवाल, डॉ़ देवेश कुमार, डॉ़ पूनम कछावा, डॉ़ श्वेता जयसवाल, नर्सिंग कॉलेज से डॉ़ निशा, डॉ़ अभिजा पी व नर्सिंग ट्यूटर उपस्थित थे।

कार्यक्रम का समापन छात्रों द्वारा धन्यवाद तथा मिष्ठान व केक वितरण के साथ हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।