District Magistrate Inspects Juvenile Home Focuses on Education and Skill Development बंदी बच्चों की रुचियों के अनुसार दिनचर्या बनाने के निर्देश, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsDistrict Magistrate Inspects Juvenile Home Focuses on Education and Skill Development

बंदी बच्चों की रुचियों के अनुसार दिनचर्या बनाने के निर्देश

Mau News - जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने राजकीय संप्रेक्षण गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों की पढ़ाई, सुविधाओं और साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। बच्चों को जीवन में सुधार लाने के लिए प्रेरित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 14 April 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
बंदी बच्चों की रुचियों के अनुसार दिनचर्या बनाने के निर्देश

मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर)का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजकीय संप्रेक्षण गृह में बंद बच्चों के पढ़ाई-लिखाई, उनको मिलने वाली सुविधाएं, बाथरूम के साफ-सफाई की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने रसोई घर सहित शिक्षण कक्ष और लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बैरकों के निरीक्षण के दौरान बच्चों को अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने राजकीय संप्रेक्षण गृह में बंद बच्चों की रुचियों के अनुसार दिनचर्या बनाने के निर्देश अधीक्षक को दिए। जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को बच्चों के जीवन में वास्तविक परिवर्तन एवं सुधार लाने के लिए कार्य करने को कहा। उन्होंने बच्चों के स्किल डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए। इसके लिए अतिरिक्त गतिविधियां भी कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को संप्रेक्षण गृह में बंद किशोरों को गुणवत्तापूर्ण भोजन तथा बेहतर सुविधाएं अनवरत उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संप्रेक्षण गृह के निरीक्षण के दौरान समस्त बैरकों में बंद बच्चों से वार्ता की और उनके जीवन में बेहतर सुधार लाने के लिए बच्चों को एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बच्चों से उनकी रुचियों के अनुसार उनको जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में आगे कहा। इस दौरान जिलाधिकारी ने राजकीय संप्रेक्षण गृह में बंद बच्चों के बीच हुई सामान्य ज्ञान एवं निबंध प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को प्रशस्तिपत्र, मेडल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया और अन्य समस्त बच्चों को भी कुछ सीखने और अपने रुचि के अनुसार स्किल डेवलपमेंट करने के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट बृजेंद्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्वेता त्रिपाठी साहित्य अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।