किशोरी की फोटो इंस्टाग्राम पर की वायरल
Kannauj News - छिबरामऊ की एक महिला ने युवक और उसके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। युवक ने उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी की फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी। जब महिला शिकायत करने गई, तो युवक और उसके परिजनों ने उसे...

छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने युवक व उसकी मां और भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी नाबालिग बेटी की फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी गई। जब वह उस युवक के घर उलाहना देने गई। तो उस युवक और उसके परिजनों ने गालीगलौज कर जानमाल की धमकी देते हुए भगा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खुबरियापुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने मठिया नगला गांव निवासी रोहित, उसके भाई अमित व मां अनीता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रोहित पुत्र दशरथ ने उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी की फोटो खींचकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर वायरल कर दी। जब वह रोहित के घर शिकायत करने गई, तब रोहित और उसकी मां अनीता व भाई अमित ने गालीगलौज करते हुए मारने-पीटने पर अमादा हो गए। इतना ही नहीं धमकी देते हुए कहा कि यदि पुलिस से शिकायत की, तो जान से मार देंगे। वहां से किसी तरह जान बचाकर वह अपने घर लौट आई। इसके बाद उसने तीनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल अजय कुमार अवस्थी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।