प्रत्येक माह होगी परिषदीय स्कूलों में प्रतियोगिता
Kannauj News - कन्नौज के परिषदीय स्कूलों और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों के लिए हर माह प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल 16 जून से खुलेंगे। शैक्षिक...

गुगरापुर, कन्नौज। परिषदीय स्कूलों और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों के लिए हर माह अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल 16 जून से दोबारा खुलेंगे और हर तीन माह में शिक्षक-अभिभावक बैठक होगी। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षिक गतिविधियों का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा की ओर से जारी इस कैलेंडर में साल भर की शैक्षिक गतिविधियों की समय सारिणी तय की गई है।
यह रहेंगे शैक्षिक सत्र और अवकाश
नया शैक्षिक सत्र अप्रैल से शुरू हो चुका है। 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा, इसके बाद 16 जून से स्कूल फिर से शुरू होंगे। वहीं, शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक रहेगा।
ईको क्लब और शिक्षा चौपाल
बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए सभी स्कूलों में ईको क्लब का गठन किया जाएगा। इसके तहत साप्ताहिक और मासिक गतिविधियां आयोजित होंगी। साथ ही, निपुण भारत मिशन और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए हर माह बीईओ के नेतृत्व में शिक्षा चौपाल का आयोजन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।