Police Arrests 15 Including Hotel Manager for Indecent Activities in Chhibramau होटल मैनेजर समेत आठ युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsPolice Arrests 15 Including Hotel Manager for Indecent Activities in Chhibramau

होटल मैनेजर समेत आठ युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट

Kannauj News - छिबरामऊ में सौरिख रोड स्थित एक होटल में पुलिस ने रंगरेलियां मना रही एक महिला और सात युवतियों सहित सात युवकों को गिरफ्तार किया। होटल मैनेजर के खिलाफ भी छेड़छाड़ की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 9 April 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
होटल मैनेजर समेत आठ युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट

छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के सौरिख रोड स्थित एक होटल से रंगरेलियां मना रहीं एक महिला समेत सात युवतियों और सात युवकों के अलावा होटल मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में पकड़े गए होटल मैनेजर और रंगरेलियां मना रहे युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं होटल से बरामद महिला समेत सातों युवतियों को देर शाम तक उनके परिजनों को सौंप दिया गया था। यह मामला दूसरे दिन भी नगर में चर्चा का विषय बना रहा। कोतवाल अजय कुमार अवस्थी की सक्रियता से कोतवाली पुलिस ने सौरिख रोड स्थित एक होटल में छापा मारा थी। इस दौरान इस होटल से एक महिला समेत सात युवतियों को इतने ही लडक़ों के साथ पकड़ा गया था। पुलिस होटल मैनेजर समेत पकड़े गए सभी लोगों को कोतवाली ले गई थी। देर शाम तक चली माथापच्ची के बाद पुलिस ने होटल से पकड़ी गई महिला व अन्य सभी युवतियों को उनके परिजन बुलाकर हिदायत देते हुए उनके सुपुर्द कर दिया था। कोतवाली में तैनात महिला दारोगा दीपांजलि वर्मा ने होटल मैनेजर जनपद अलीगढ़ निवासी मनोज कुमार के अलावा कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी शेरबहादुर, विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के चिरकुटी निवासी संसार सिंह, कोतवाली क्षेत्र के खानपुर चौबे गांव निवासी शिवम कुमार, गुरसहायगंज के मोहल्ला अफसरी निवासी राहुल कुमार, सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के हयातनगर निवासी शिवकुमार, इटावा जनपद के भरथना थानांतर्गत रंपुरा निवासी हरीकिशन, सरायप्रयाग निवासी मुदसिम रजा के खिलाफ धारा 296 के तहत मामला दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।