Police File Case After Brawl Among MBBS Students at Medical College घायल छात्र की तहरीर पर चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsPolice File Case After Brawl Among MBBS Students at Medical College

घायल छात्र की तहरीर पर चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Kannauj News - राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में एमबीबीएस छात्रों के बीच मारपीट हुई, जिसमें एक छात्र घायल हुआ। घायल छात्र सचिन पटेल ने चार अन्य छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच कोतवाली पुलिस द्वारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 22 April 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
घायल छात्र की तहरीर पर चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

तिर्वा, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में सोमवार की शाम एमबीबीएस छात्रों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल छात्र की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चार छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

राजकीय मेडिकल में अध्यनरत एमबीबीएस छात्र सचिन पटेल पुत्र मनोज कुमार ने कोतवाली में साथ में पढ़ने वाले छात्र सौरभ वर्मा, राघव यादव, रूद्रा कुशवाहा व अमन कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज कराई रिपोर्ट में छात्र ने बताया कि सोमवार की शाम 04.30 बजे के करीब कॉलेज के सभागार से बाहर निकल रहे थे। उसी समय वहां पहले से मौजूद उक्त चारो छात्रों ने उसके साथ गाली-गलौज की। जब उसने गाली देने से मना किया, तो उपरोक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। जिससे उसके शरीर में गंभीर चोटे आ गई। उसके शोर मचाने पर उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। मामले में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।