एसपी ने ठठिया थाने का किया औचक निरीक्षण
Kannauj News - ठठिया के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कारागार और अन्य रूमों का दौरा किया और कुछ खामियों को सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतों पर बेहतर...

ठठिया, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार की देर शाम ठठिया थाने पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने कारागार सहित कई रूम में पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान कुछ खामियां मिलने पर उनको सुधारने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी विनोद कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों को लेकर आने वाले फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार किया जाए। उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया जाए। महिलाओं संबंधित शिकायतों के लिए महिला हेल्प डेस्क पर पर 24 घंटे महिला सिपाही की तैनाती रखी जाए। इसके बाद एसपी ने कारागार, शस्त्रागार, अभिलेखागार व कंप्यूटर कक्ष पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी।
इस दौरान एसपी ने कुछ खामियां मिलने पर फटकार लगाई। साथ ही थाना परिसर में बेहतर साफ सफाई रखने की भी निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।