Talgram Students Shine Ritik Kumar and Sony Achieve Top Scores in District Exams इंटर के रितिक हाईस्कूल की सोनी, अनामिका मेधावियों में शामिल, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsTalgram Students Shine Ritik Kumar and Sony Achieve Top Scores in District Exams

इंटर के रितिक हाईस्कूल की सोनी, अनामिका मेधावियों में शामिल

Kannauj News - तालग्राम में इंटरमीडिएट और हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। रितिक कुमार शाक्य ने 500 में से 457 अंक प्राप्त कर इंटर में 91.40% के साथ दसवां स्थान हासिल किया। हाईस्कूल में सोनी ने 568 अंक (94.33%)...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 26 April 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
इंटर के रितिक हाईस्कूल की सोनी, अनामिका मेधावियों में शामिल

तालग्राम, संवाददाता। शुक्रवार को इंटरमीडिएट व हाईस्कूल का परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। जिसमें जागृति पब्लिक स्कूल तालग्राम के इंटर के छात्र रितिक कुमार शाक्य ने 500 पूर्णांक में 91.40 प्रतिशत के साथ 457 अंक प्राप्त कर जिले के टॉप में दसवां स्थान प्राप्त किया। वही श्री राधेश्याम इंटर कालेज उमरपुर की छात्रा सोनी ने हाईस्कूल में 94.33 प्रतिशत के साथ 568 अंक प्राप्त कर जिले में में छठवां स्थान प्राप्त किया। जबकि उसी कालेज की अनामिका देवी ने 94.17 प्रतिशत के साथ 565 अंक हासिल कर कन्नौज में आठवां स्थान हासिल किया है। इंटर के रितिक कुमार शाक्य व हाईस्कूल की सोनी और अनामिका देवी ने जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं को जिले में स्थान हासिल कर इलाके का मान बढ़ाया है। जागृति पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सविता ने मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। साथ ही जिले की मेधावी आने वाली बेटियों को उनके माता-पिता व अन्य परिजनों ने उनका मुंह मीठा कराकर हौसला अफजाई किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।