मेधावियों को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर किया गया सम्मानित
Kannauj News - तिर्वा, संवाददाता। यूपी बोर्ड के शनिवार को जारी हुए परीक्षा परिणाम में तिर्वा क्षेत्र

तिर्वा, संवाददाता। यूपी बोर्ड के शनिवार को जारी हुए परीक्षा परिणाम में तिर्वा क्षेत्र के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर अपने विद्यालयों का नाम रोशन किया है। इस पर विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रबधंको एवं शिक्षकों ने सभी मेधावियों को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया।
महेन्द्र नीलम इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य मदन चतुर्वेदी ने बताया कि उनके विद्यालय में हाईस्कूल में छात्र रामबाबू ने 560 अंक, समर सिंह ने 554 अंक व सर्वेश ने 542 अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इंटर में छात्रा सृष्टि ने 450 अंक, स्मृति, सुधांशू व निशांत ने 448 अंक पाकर विद्यालय में स्थान पाए हैं। आरएस पब्लिक इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य अनिल यादव ने बताया कि हाईस्कूल के छात्र सत्यम व आयुष ने 547 अंक एवं ज्योति सिंह ने 541 अंक प्राप्त किए है।। इंटर में छात्र साहिल रजा व रोशनी शर्मा ने 447 अंक व शालिनी 444 अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। गौतम बुद्ध इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह ने बताया कि उनके विद्यालय में हाईस्कूल में छात्रा अंशिका ने 552 अंक, अदीबा ने 549 अंक व स्वाती ने 541 अंक प्राप्त किए है। इंटर में पायल गुप्ता ने 437 अंक, महक ने 425 अंक व शारदा शर्मा ने 415 अंक हासिल किए है। इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय में माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
विधायक ने पहुंचकर छात्र-छात्राओं को दिया आशीर्वाद
तिर्वा। कस्बे में संचालित एसएल एजुकेशन सेंटर की प्रधानाचार्य रेनू गुप्ता ने बताया कि उनके विद्यालय में हाईस्कूल में स्वेता राजपूत ने 93.83 प्रतिशत अंक पाकर पहला स्थान हासिल किया। विराज ने 92.05 अंक पाकर दूसरा तथा खुशी राजपूत ने 90 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान हासिल किया। इस दौरान तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत ने विद्यालय पहंुचकर सभी छात्र-छात्राओं का मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।