Veterinary Camp in Hathin Heat Protection and Animal Care Insights गर्मियों में पशुओं को लू से बचाव की दी जानकारी, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsVeterinary Camp in Hathin Heat Protection and Animal Care Insights

गर्मियों में पशुओं को लू से बचाव की दी जानकारी

Kannauj News - ग्राम हाथिन में एक बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया, जहां उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. नेम कुमार ने पशुओं को गर्मी से बचाने, टीकाकरण, और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के उपायों पर जानकारी दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 17 May 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
गर्मियों में पशुओं को लू से बचाव की दी जानकारी

छिबरामऊ, संवाददाता। ग्राम हाथिन में आयोजित बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सा शिविर में उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. नेम कुमार ने गर्मी में पशुओं को लू से बचाव की जानकारी दी। साथ ही टीकाकरण पर भी जोर दिया। उन्होंने पशुओं में बांझपन, पेट के कीड़ों की दवा समय पर देना, गर्मी में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के उपाय, एमवीयू 1962 (मोबाइल वेटरिनरी यूनिट), कृत्रिम गर्भाधान से उत्तम नस्ल प्राप्त करने एवं सेक्स्ड सोर्टेड सीमन से उत्तम नस्ल की बछिया प्राप्त करने के सम्बन्ध में विस्तार से बताया। इसके साथ ही राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना के तहत पशुओं को अधिक से अधिक बीमित कराने हेतु प्रेरित किया।

इस दौरान पशुओं के उपचार के साथ ही पशुपालकों में नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। ग्राम प्रधान कंचन सिंह सविता की मौजूदगी में आयोजित शिविर में पशुधन प्रसार अधिकारी नरेन्द्र पाल, पशु मित्र समीर सिंह, पशु मित्र अमित कुमार एवं पशु पालक राम औतार, कुलदीप, जितेंद्र, अमरीश, राज प्रताप सिंह, अशोक कुमार, जबर सिंह, रामू गुप्ता, शराफत अली, विजय, सुशील, रानू, अशोक, आशु व समीर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।