युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Kannauj News - कन्नौज में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 29 वर्षीय अनुज ने हाईवे के निकट आम के पेड़ से फंदा डालकर जान दी। परिजनों की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर...

कन्नौज। संदिग्ध हालात में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की और शव का पंचनामा भरने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बहापुर निवासी (29) वर्षीय अनुज पुत्र मुनेश्वर दयाल ने मंगलवार की सुबह संदिग्ध हलात में गांव के बाहर हाईवे के निकट चला गया। जहां उसने आम के पेड़ से फंदा डालकर फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। घटना की जांच पड़ताल कर परिजनों की सहमति से पंचनामा भरने के बाद पुलिस ने शव को परिवार के हवाले कर दिया। बताया जाता है अनुज नशे का आदी था नशे में ही उसने आत्महत्या की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।