शादी से पहले युवती प्रेमी संग हुई फरार, परिजनों में हड़कंप
Kannauj News - तालग्राम में एक युवती शादी से एक सप्ताह पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। जब परिजनों को जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। पूछताछ पर दोनों ने बताया कि उन्होंने आठ महीने पहले चुपके से कोर्ट मैरिज की थी।...

तालग्राम, संवाददाता। शादी के एक सप्ताह पहले युवती प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी के साथ फरार हो गई। युवती के परिजनों जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। जब प्रेमी युगल के परिजनों को दोनों को पकड़ लिया। परिजनों ने जब पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि उन्होंने चुपके से आठ माह पहले कोर्ट मैरिज कर ली थी। जिसके बाद दोनों पक्षों ने आपसी समझौते के बाद युवती को प्रेमी को सौंप दिया। थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में 22 अप्रैल को युवती की बारात आने वाली थी। लेकिन शादी से 10 दिन पहले युवती प्रेम प्रसंग के चलते गांव के प्रेमी युवक के साथ फरार हो गई। जब घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए। दोनों के परिजनों को खोज निकाला। जब परिजनों ने प्रेमी युगल से पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि वह एक दूसरे से प्रेम करते है। आठ माह पहले चुपके से दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। जानकारी होने पर युवती के परिजनों ने बेटी को उसके प्रेमी को सौप दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि परिजनों ने कोई तहरीर नही दी है। चुपके से दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। जानकारी मिली है कि लखनऊ में दोनों पक्षों का आपसी समझौता हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।