Kanpur German Shepherd dog killed 91-year-old owner creating panic in the entire area कानपुर में जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने 91 वर्षीय मालकिन को नोच-नोच कर मार डाला, पूरे इलाके में दहशत का माहौल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kanpur German Shepherd dog killed 91-year-old owner creating panic in the entire area

कानपुर में जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने 91 वर्षीय मालकिन को नोच-नोच कर मार डाला, पूरे इलाके में दहशत का माहौल

  • उत्तर प्रदेश के कानपुर में जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने 91 वर्षीय मालकिन को नोच-नोच कर मार डाला। नगर निगम की टीम ने कुत्ते को अपने कब्जे में लिया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 05:48 AM
share Share
Follow Us on
कानपुर में जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने 91 वर्षीय मालकिन को नोच-नोच कर मार डाला, पूरे इलाके में दहशत का माहौल

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कल्याणपुर के विकास नगर में 14 मार्च को दिल दहला देने वाली घटना हुई। घर में पले पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने 91 साल की वृद्धा पर जानलेवा हमला बोल दिया और देखते ही देखते वृद्ध को नोच-नोच कर मार डाला। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में नगर निगम की टीम ने कुत्ते को अपने कब्जे में लिया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

विकास नगर के बीमा चौराहे के पास 91 साल की वृद्ध मोहिनी त्रिवेदी अपनी बहू किरण और पोते धीर प्रशांत त्रिवेदी के साथ रहती थीं। पोते धीर ने घर में जर्मन शेफर्ड कुत्ता पाल रखा था। संयोगवश एक हफ्ते पहले ही बहू और पोते दोनों के पैर और कूल्हे में फ्रैक्चर हो गया था। जिसके चलते दोनों 14 मार्च की शाम अपने कमरे के बेड में लेटे थे।

इसी दौरान बुजुर्ग महिला मोहिनी किसी काम से आंगन की तरफ गईं जहां पहले से मौजूद पालतू जर्मन शेफर्ड ने उन पर हमला बोल दिया। देखते ही देखते कुत्ते ने चेहरे, गर्दन, पेट और शरीर के कई हिस्सों को नोच डाला। लहूलुहान वृद्धा ने मौके पर ही तड़प -तड़प कर दम तोड़ दिया। कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची नगर निगम टीम ने कुत्ते को अपने कब्जे में लिया। वहीं परिजनों ने वृद्धा का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया था। पालतू कुत्ते के हमले से महिला की मौत की घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई।

ये भी पढ़ें:श्मशान में चिता की राख से अवशेष निकाल रहे आवारा कुत्ते, वायरल वीडियो से हड़कंप