काली मठिया मंदिर का बदलेगा स्वरूप, बनेगा द्वार
Kanpur News - नोट-फाेटो है -शास्त्री नगर स्थित प्राचीन मंदिर में नवरात्र से ठीक पहले काम हुआ

शास्त्री नगर स्थित प्राचीन मंदिर काली मठिया को जल्द ही नया स्वरूप मिलेगा। यहां भव्य मुख्य द्वार बनाने के साथ ही चौराहे पर फाउंटेन लगेगा। मंदिर के सौंदयीकरण के लिए पत्थरों की नक्काशी की जाएगी। श्रद्धालुओं को सुगम पथ देने के लिए भी परमट मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर फुट टाइल्स लगाए जाएंगे। नवरात्र के ठीक पहले बुधवार को कार्य की शुरुआत भी कर दी गई। पहले दिन चौराहे पर लगी पुरानी ग्रिल को हटाने के साथ ही सीवर लाइन को जुड़वाने का कार्य शुरू हो गया। क्षेत्रीय पार्षद अरविंद यादव के साथ अधिकारियों और कार्यदायी संस्था ने काम को शुरू कर दिया। 3 महीने में मंदिर का सौंदर्यीकरण हो जाएगा। नगर निगम मंदिर को कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित करने के लिए 60 लाख रुपये खर्च कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।