छेड़छाड़ का विरोध करने पर विकलांग भाई को परिवार समेत पीटा
Kanpur News - कल्याणपुर, संवाददाता। पनकी में छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने घर में घुसकर

कल्याणपुर, संवाददाता। पनकी में छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने घर में घुसकर विकलांग भाई को परिवार समेत पीट दिया। पीड़िता ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।
पनकी काशीराम कॉलोनी निवासी युवती के मुताबिक शुक्रवार रात उनके दोनों भाइयों के बीच लेनदेन को लेकर विवाद हो रहा था। तभी वहां पहुंचा पड़ोसी युवक गाली गलौज करने लगा। जिस पर उन्होंने जब घरेलू मामला होने की बात कहकर सर्वेश से जाने को कहा तो उसने छेड़खानी करते हुए उसे खींचने का प्रयास किया। विकलांग भाई के विरोध करने पर दबंग ने अपने साथियों के साथ घर में घुसकर पूरे परिवार को बेरहमी से पीट दिया। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।