Exciting Cricket Match CP Eleven Wins by 2 Runs Honoring Victims of Terror Attack रोमांचक मैत्री मैच में दो रन से जीता सीपी इलेवन, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsExciting Cricket Match CP Eleven Wins by 2 Runs Honoring Victims of Terror Attack

रोमांचक मैत्री मैच में दो रन से जीता सीपी इलेवन

Kanpur News - रोमांचक मैत्री मैच में दो रन से जीता सीपी इलेवन रोमांचक मैत्री मैच में दो रन से जीता सीपी इलेवन

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 27 April 2025 08:49 PM
share Share
Follow Us on
रोमांचक मैत्री मैच में दो रन से जीता सीपी इलेवन

कानपुर। जेसीआई की ओर से टीएसएच मैदान पर केजीआईसी और कमिश्नर इलेवन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। रोमांचक मैच में सीपी इलेवन ने दो रन से जीत दर्ज की। इससे पहले पुलिस कमिश्नर समेत सभी अधिकारी, खिलाड़ियों ने दो मिनट का मौन रख पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, मैच में एक अनूठी पहल की गई, जिसके अनुसार लगने वाले हर सिक्सर पर एक पुलिसकर्मी का निःशुल्क आंखों का ऑपरेशन किया जाएगा। मैच में कुल दो सिक्सर लगे। केआईजेसी ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए सीपी इलेवन ने 18.5 ओवर में 121 रन बनाए। टीम की ओर से पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने 31 रन और एडीएम सिटी राजेश कुमार ने 16 रन बनाए। जवाब में केआईजेसी ब्लास्टर की टीम निर्धारित ओवर में 119 रन ही बना सकी। टीम की ओर से अमल ने 31 रन व मनीष 29 रन बनाए। गेंदबाजी में एस हसन ने दो विकेट लिया। मैच में प्रांजल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं, अखिल कुमार को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, एस हसन को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, प्रांजल को ही सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का पुरस्कार दिया गया। वहीं, अमल गुप्ता और करन दवे को छक्का लगाने के लिए सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।