जाजमऊ में शॉर्ट सर्किट से जूता फैक्ट्री में लगी आग
Kanpur News - जाजमऊ में शॉर्ट सर्किट से जूता फैक्ट्री में लगी आग जाजमऊ में शॉर्ट सर्किट से जूता फैक्ट्री में लगी आग जाजमऊ में शॉर्ट सर्किट से जूता फैक्ट्री में लगी आग

चकेरी। जाजमऊ में गुरुवार सुबह जूता फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दमकल की दो गाड़ियों ने आधे घंटे की मशक्कत कर आग बुझाया। जाजमऊ के अशरफाबाद स्थित लारी कंपाउंड में अनवर अली की जूते का अपर बनाने वाली फैक्ट्री है। गुरुवार सुबह फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। धुआं उठता देख लोगों ने दमकल और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और दमकल की दो गाड़ियों ने आधा घण्टे की मशक्कत कर आग को बुझाया। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया, जांच में प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह सामने आई। फिलहाल आग को बुझा लिया गया है। किसी प्रकार की कोई हताहत नही हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।