संदिग्ध परीस्थितियों में धागा फैक्ट्री में लगी आग
Kanpur News - आनन्द नगर में एक धागा फैक्ट्री में संदिग्ध हालात में आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। दमकल की दो गाड़ियों ने एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्ट्री के मालिक हरीश केसरवानी हैं और आग...

आनन्द नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में धागा फैक्ट्री में आग लग गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आनन्द नगर निवासी हरीश केसरवानी की इलाके में धागा फैक्ट्री है। यहां शु्क्रवार दोपहर को फैक्ट्री में आग लग गई। इस दौरान मजदूर शोर मचाते हुए बाहर निकले। कुछ ही देर में आग बढ़ गई और ऊंची ऊंची लपटों से रिहायशी इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने सबमर्सिबल पंप से आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। साथ ही दमकल और पुलिस को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत कर आग को बुझाया। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल को बुझा लिया गया है। कोई हताहत नहीं हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।