दबंगों ने युवक से मांगी रंगदारी, रिपोर्ट दर्ज
Kanpur News - दबंगों ने युवक से मांगी रंगदारी, रिपोर्ट दर्ज दबंगों ने युवक से मांगी रंगदारी, रिपोर्ट दर्ज

कानपुर। चकेरी में प्लॉट पर कब्जा करने को लेकर दबंगों ने घर पर धावा बोलकर युवक से गाली-गलौज की। आरोपितों पर रंगदारी मांगने का आरोप है। चकेरी इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला ने बताया, तहरीर पर एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। अहिरवां पटेल नगर निवासी मनोज कुमार की तहरीर के अनुसार, उनका कुरिया गांव में एक प्लॉट है। प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से सनिगवां निवासी विष्णुकांत मिश्रा, उनका बेटा सुशील मिश्रा व रुदाश मिश्रा समेत अन्य लोगों ने दस मार्च को घर में घुसकर उनसे गाली-गलौज की। आरोप है कि प्लॉट के एवज में 25 लाख रंगदारी की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।