आईआईटी ने लॉन्च किया नीट का 30 दिन का क्रैश कोर्स
Kanpur News - आईआईटी कानपुर ने नीट 2025 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए साथी एप पर 30 दिन का निःशुल्क क्रैश कोर्स लॉन्च किया है। इसमें व्यक्तिगत शिक्षा, एआई-संचालित आकलन, रिकार्डेड व्याख्यान और पिछले वर्षों के...

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। नीट की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। आईआईटी कानपुर ने शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर नीट 2025 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए साथी एप पर 30 दिन का क्रैश कोर्स लॉन्च किया है। इसमें छात्रों को सीखने के संसाधन और एआई-संचालित आकलन उपकरण के साथ व्यक्तिगत शिक्षा का अनुभव मिलेगा। यह क्रैश कोर्स पूरी तरह निःशुल्क है। आईआईटी और एम्स के विशेषज्ञों की मदद से नीट के छात्रों के लिए रिकार्डेड व्याख्यान भी तैयार किए गए हैं। प्लेटफॉर्म पर पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र और उनके विस्तृत उत्तर भी उपलब्ध हैं। कोर्स को छात्र https://satheeneet.iitk.ac.in पर या साथी मोबाइल एप के माध्यम से चला सकते हैं। कोर्स में डेली क्विज और एक संपूर्ण मॉक टेस्ट सीरीज भी शामिल है। साथी एप हर छात्र की प्रगति की भी मॉनिटरिंग करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।