नेशनल बॉक्सिंग में यूपी का प्रतिनिधित्व करेगी सीएसजेएमयू की इप्सिता
Kanpur News - नेशनल बॉक्सिंग में यूपी का प्रतिनिधित्व करेगी सीएसजेएमयू की इप्सिता नेशनल बॉक्सिंग में यूपी का प्रतिनिधित्व करेगी सीएसजेएमयू की इप्सिता

कानपुर। ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में 20 से 27 मार्च के बीच 8वीं एलीट वुमेन नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का आयोजन हो रहा है। इसमें छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की छात्रा इप्सिता विक्रम का चयन हुआ है। विवि के शारीरिक शिक्षा विभाग में बीपीईएड कोर्स कर रहीं इप्सिता इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने इप्सिता को बधाई देते कहा कि यह न केवल उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है, बल्कि यह पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने टीम के कोच नरेंद्र व अथक पटेल के साथ शारीरिक शिक्षा व क्रीड़ा विभाग की टीम को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।