संपूर्ण समाधान दिवस: 515 शिकायतें दर्ज, 4 हुईं निस्तारित
Kanpur News - कानपुर देहात में जनशिकायतों के समाधान के लिए आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों की औपचारिकता से शिकायतों का निस्तारण नहीं हो पाया। 515 फरियादियों में से सिर्फ 4 शिकायतों का निस्तारण हुआ, जिससे...

कानपुर देहात,संवाददाता। शासन के निर्देश पर जनशिकायतों के निस्तारण के लिए तहसील स्तर पर आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवसों में महज खानापूरी हो रही है। अफसरों के महज औपचारिकता करने से लोगों की शिकायतों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। इससे फरियादी तहसील दिवसों के साथ ही अफसरों के दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। शनिवार को आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में छह तहसीलों में पहुंचे 515फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। इनमें सिर्फ 4 शिकायतों के निस्तारण का दावा किया गया। इससे फरियादी खासे निराश हुए। तहसील सभागार में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम आलोक सिंह व एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति की मौजूदगी में यहां 128 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें राजस्व की 83, पुलिस की 15 विकास व बिजली की 7-7 व लोक निर्माण विभाग की 5 शिकायतें प्रमुख रहीं। इनमें एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। डीएम ने सभी शिकायतों को समय सीमा में गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया गया। इस मौके पर सीएमओ डॉ. एकेसिंह, डीएफओ एके द्विवेदी,पीडी वीरेंद्र सिंह, उप कृषि निदेशक राम बचन राम तहसीलदार पवन कुमार आदि मौजूद रहे। तहसील सभागार में सीडीओ लक्ष्मी नागप्पन की मौजूदगी में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। यहां आए 123 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। इनमें दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराए जाने का दावा किया गया। कछगांव के चरन सिंह ने दो माह बाद भी पुत्री का ज्नम प्रमाण पत्र नहीं बन पाने की शिकायत की। जुनेदपुर के कुंअरलाल ने घर के सामने गंव के कुछ लोगों पर घूरा डालने का आरोप लगा कार्रवाई की गुहार लगाई। सीडीओ ने सभी शिकायतों का प्रभावी निस्तारण करने का निर्देश दिया।यहां एसडीएम जितेद्र कटियार, सीओ संजय कुमार सिंह, तहसीलदार प्रिया सिंह मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।