Kanpur Eid Security Drone Surveillance and Police Presence Ensured ईद पर पूरे शहर में रहा अलर्ट, ड्रोन से हुई निगरानी, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKanpur Eid Security Drone Surveillance and Police Presence Ensured

ईद पर पूरे शहर में रहा अलर्ट, ड्रोन से हुई निगरानी

Kanpur News - -चार हजार पुलिस कर्मी, 20 से अधिक वरिष्ठ अफसर रहे मुस्तैद -क्यूआरटी और पीएसी

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 1 April 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
ईद पर पूरे शहर में रहा अलर्ट, ड्रोन से हुई निगरानी

कानपुर। प्रमुख संवाददाता ईद पर सोमवार को पूरे शहर में अलर्ट रहा। बड़ी ईदगाह में ड्रोन से दो बार हुई नमाज की निगरानी कराई गई। एक नमाज खत्म होने के बाद लोगों को बारी-बारी निकाला गया। जिससे कोई अप्रिय घटना न हो। 20 से अधिक वरिष्ठ अफसर मुस्तैद रहे। क्यूआरटी और पीएसी की रिजर्व टुकड़ियां भी अलर्ट रहीं।

ईद के अवसर पर सोमवार को सुबह से ही बड़ी ईदगाह के साथ ही पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रही। 4 पुलिस उपायुक्त, 6 अपर पुलिस उपायुक्त और सहायक पुलिस उपायुक्त संग 82 निरीक्षकों की ड्यूटी में लगे रहे। इनके निर्देशन में 804 दरोगा, 92 महिला दरोगा और 1700 महिला और पुरुष हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल मुस्तैद रहे। विशेष परिस्थितियों के लिए 92 क्यूआरटी टीम और 2 कंपनी पीएसी भी तैनात रही। वहीं 20 क्यूआरटी रिजर्व के रूप में मुस्तैद रही, जिनमें 10 पुलिस लाइन में तो 10 पुलिस ऑफिस में तैनात रही। इसके अलावा सोशल मीडिया की भी निगरानी की गई। अफवाह और माहौल बिगाड़ने वालों की निगरानी हुई। संवेदनशील क्षेत्रों पुलिस अफसर लगातार गश्त करते दिखे। एलआईयू कर्मी भी विभिन्न इलाकों में मुस्तैद नजर आए। कोतवाली में बने कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर नजर रखी गई। सभी थाना प्रभारी पुलिस फोर्स संग क्षेत्र में गश्त करते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।