अष्टमी पर विधानसभा अध्यक्ष ने कन्या पूजन किया
Kanpur News - अष्टमी पर विधानसभा अध्यक्ष ने कन्या पूजन किया अष्टमी पर विधानसभा अध्यक्ष ने कन्या पूजन किया

सरसौल। नवरात्र की अष्टमी पर शनिवार को महाराजपुर में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कन्या पूजन किया। इसके बाद कस्बे के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों को स्कूली बैग समेत अन्य पाठ्य सामग्री वितरित की। महाराजपुर कस्बे में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने 21 कन्याओं का पूजन किया। फिर उन्हें भोज भी कराया। कार्यक्रम में कस्बे के सुरजन सिंह इंटर कॉलेज, तिलक विद्या मंदिर, शैलेन्द्र सिंह इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय महाराजपुर, प्राथमिक विद्यालय धमना, प्राथमिक विद्यालय फत्तेपुरवा, कोड़र प्राथमिक विद्यालय समेत अन्य स्कूलों के छात्र छात्राएं शामिल हुए। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने अभिभावकों से बच्चों को शिक्षा दिलाने का आह्वान किया। इस मौके पर सुरेन्द्र अवस्थी, विनय मिश्र, विनय प्रताप सिंह, अजय प्रताप सिंह, विजय द्विवेदी, प्रधान दिनेश सिंह समेत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।