सिंहपुर के अपार्टमेंट में किशोरी लापता
Kanpur News - सिंहपुर के अपार्टमेंट में किशोरी लापता सिंहपुर के अपार्टमेंट में किशोरी लापता सिंहपुर के अपार्टमेंट में किशोरी लापता

बिठूर। सिंहपुर क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में रहने वाले व्यापारी की बेटी लापता हो गई। माता-पिता एक मामले में डीएम कार्यालय गए हुए थे। किशोरी की मां ने बिठूर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही अपहरण की आशंका जताई है। गाड़ी का कारोबार करने वाला युवक सिंहपुर के अपार्टमेंट में रहता है। दो फरवरी को किसी कार्य को लेकर जिलाधिकारी से मिलने गए थे। 14 वर्षीय बेटी घर पर थी। जब दोनों लौट कर आए तो बेटी घर पर नहीं मिली। आसपास खोजबीन करने के बाद भी पता न चलने पर किशोरी की मां ने बेटी के लापता होने की तहरीर दी। साथ पुराने मामले को लेकर एक युवक पर अपरहण करने की आशंका जताई। बिठूर इंस्पेक्टर प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने बताया, मामले की जांच की जा रही है। अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज की रिकार्डिंग का डाटा देखा जा रहा हैं। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।