चिता बुझवाकर पुलिस ने अधजला शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Kanpur News - चकेरी में 32 वर्षीय सोहन लाल द्विवेदी की संदिग्ध हालात में मौत हुई। पत्नी नीलम ने हत्या का आरोप लगाया है। 9 अप्रैल को पति की मौत की सूचना मिली, और अंतिम संस्कार से पहले पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...
चकेरी। शुक्रवार सुबह सिद्धनाथ घाट पहुंची पुलिस ने चिता बुझवाकर युवक का अधजला शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिहार मायके से सनिगवां ससुराल आई मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया है। नौ अप्रैल को युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। सनिगवां निवासी 32 वर्षीय सोहन लाल द्विवेदी बिजली मैकेनिक थे। परिवार में पत्नी नीलम और तीन बेटियां हैं। इसी घर में सोहनलाल का छोटा भाई ज्ञानी उर्फ मोहन भी परिवार संग रहता है। पत्नी नीलम ने बताया कि कुछ दिन पहले वह बेटियों के साथ मायके बिहार गया गई थी। नौ अप्रैल को सूचना मिली कि पति की मौत हो गई है। 10 अप्रैल की रात वह अपने भाई के साथ ससुराल पहुंची। यहां देवर ने बताया कि सुबह बिस्तर से सोकर नहीं उठे तो कमरे में जाकर देखा। भाई मृत पड़े थे। पत्नी ने बताया कि देवर शुक्रवार सुबह आनन-फानन परिवार के साथ शव को अंतिम संस्कार करने सिद्धनाथ घाट पहुंच गये। नीलम के रोकने पर भी सभी अंतिम संस्कार को अड़े रहे। तभी नीलम ने डायल 112 मिलाकर पुलिस को सूचना दी। आनन-फानन पुलिस घाट पहुंची। यहां पर शव को मुखाग्नि दी जा चुकी थी। फिर पुलिस ने सबमर्सिबल पंप से पानी डालकर चिता बुझाई और अधजला शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नीलम का आरोप है कि उनके पति की संदिग्ध हालात में मौत हुई है। पति के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मृतक की पत्नी के आरोप पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।