Police Respond to False Murder Report in Bithoor Mentally Ill Caller Misleads Authorities हैलो पुलिस, मेरे बेटे की हत्या हो गई है..., Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsPolice Respond to False Murder Report in Bithoor Mentally Ill Caller Misleads Authorities

हैलो पुलिस, मेरे बेटे की हत्या हो गई है...

Kanpur News - हैलो पुलिस, मेरे बेटे की हत्या हो गई है... हैलो पुलिस, मेरे बेटे की हत्या हो गई है... हैलो पुलिस, मेरे बेटे की हत्या हो गई है...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 3 March 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
हैलो पुलिस, मेरे बेटे की हत्या हो गई है...

बिठूर। डायल 112 पर सुबह एक कालर ने सूचना दी कि बिठूर के परगही के जंगल में उसके बेटे की हत्या कर दी गई और पत्नी को उठा ले गए हैं। जानकारी होते ही पुलिस घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ी। दो घंटे तक जंगल बगीचों की खाक छानी। बाद में पता चला सूचना देने वाला मानसिक रूप से बीमार है। सोमवार की सुबह पुलिस कंट्रोल रूम पर एक फोन आया। फोन करने वाले 60 वर्षीय सुरेश कुमार ने बताया, वह पनकी रतनपुर का रहने वाला है। बिठूर मंधना के परगही गांव के पास जंगल में बेटे की कुछ लोगों ने हत्या कर दी है। पत्नी को गलत काम के लिए उठा ले गए। वह गांव के पास ही खड़ा है। जानकारी होते ही डायल 112 की टीम व बिठूर थाने की मंधना पुलिस चौकी की टीम दौड़ पड़ी। गांव के पास सुरेश से संपर्क कर पहुंची। दो घंटे तक पुलिस उसके बताए सभी रास्तों के बगीचे जंगल की खाक छान डाली पर कही इस प्रकार का कोई घटना नहीं दिखी। पुलिस ने सुरेश का फोन लेकर बेटे नितेश का फोन नंबर निकाला। नितेश से बात की नितेश ने बताया वह घर पर है, सभी घर पर हैं। उसने बताया कि पिता मिस्त्री का काम करते थे। कुछ दिनों से मानसिक तनाव में है। सुबह जल्द ही घर से निकल गए थे। बिठूर कार्यवाहक इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया, पिता को बेटे के सुपुर्द किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।