गोदाम का शटर तोड़ दो लाख का माल पार
Kanpur News - गोदाम का शटर तोड़ दो लाख का माल पार गोदाम का शटर तोड़ दो लाख का माल पार गोदाम का शटर तोड़ दो लाख का माल पार

सरसौल। महाराजपुर में चोरों ने हाईवे किनारे एक किराना की थोक दुकान के गोदाम का ताला तोड़कर दो लाख के सामान को पार कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। महाराजपुर के तिवारीपुर निवासी रोहित अग्निहोत्री की कस्बे में परचून की थोक दुकान है। रोहित के अनुसार, तिवारीपुर में हाईवे किनारे अग्निहोत्री मार्केट में उनका गोदाम है। बुधवार देर रात अज्ञात चोर शटर तोड़कर गोदाम में रखे दो लाख की कीमत के रिफाइंड चोरी कर ले गए। दूसरे दिन गुरुवार को जब रोहित गोदाम पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।