सिरफिरे ने ईंट पत्थर चला किया चाकू से हमला
Kanpur News - जाजमऊ में एक युवक ने गाली गलौज का विरोध करने पर ईंट और पत्थर से हमला किया और चाकू से भी वार किया। इस हमले में युवक और उसके परिजन घायल हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने जाजमऊ थाने में मामला दर्ज कराया है और...

जाजमऊ में गाली गलौज का विरोध करने पर सिरफिरे ने युवक समेत उसके परिजनों को ईंट पत्थर चलाए। साथ ही चाकू से वार कर दिया। इससे युवक समेत उसके परिजन घायल हो गये। घटना के बाद पीड़ित ने जाजमऊ थाने में मामला दर्ज कराया है। जाजमऊ के न्यू अंबेडकर नगर निवासी सोनू दिवाकर के अनुसार बीते शनिवार की शाम को वह घर के बाहर मित्र शेरू से बात कर रहे थे। तभी इलाके का कृष्ण मोहन आया और बेवजह गाली गलौज करने लगा। शोर होने पर सोनू के घर से चाचा राकेश दिवाकर, भाई विजय और उनके जीजा राजेश बाहर आये और कृष्ण मोहन को समझाने लगे। इस पर आरोपित ने सभी पर ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया। साथ ही चाकू से वार कर भाग निकला। घटना के बाद सोनू ने पुलिस से मामले की शिकायत की। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।