कोतवाली में चार खंड से कूदी युवती की हालत गंभीर
Kanpur News - भोगनीपुर में एक 18 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर युवती सिपाहियों के आवास से कूद गई। उसे गंभीर चोटें आईं और उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। युवती को उसके पिता द्वारा पुलिस कोतवाली से लिया गया था। घटना के...

पुखरायां, संवाददाता। भोगनीपुर कोतवाली में सिपाहियों के आवास की इमारत से कूदकर एक युवती घायल हो गई। घायल अवस्था में उसे सीएचसी लाया गया। जहां पर उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जिला झांसी थाना ऐरच के कामा गांव के संतराम की पुत्री निर्मला 18 वर्ष, मंद बुद्धि थी और घर से चली आई थी। रात में भोगनीपुर पुलिस को वह युवती एक ढावे के पास मिली। इसे पुलिस कोतवाली ले आई और युवती के परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंचे पिता की सुपुर्दगी में युवती को दे दिया गया। युवती के पिता ने बताया कि कुछ देर बाद लघु शंका की बात कहकर वह आवास के लिए बनी इमारत पर चढ़ गई और जब तक हम लोग कुछ समझ पाते उसने अचानक चार मंजिले में चढ़कर छलांग लगा दी। जिससे वह घायल हो गई। घायल होने पर परिजन उसे लेकर सीएचसी आए। जहां पर ड्यूटी में तैनात डा गोविन्द प्रसाद ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया है। सीओ संजयसिंह ने बताया कि युवती मंदबुद्धि थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।