Purnia Camps to Repair Disabled Assistance Devices Under Chief Minister s Scheme पूर्णिया : 21 से 26 तक बुनियाद केंद्रों में शिविर।, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPurnia Camps to Repair Disabled Assistance Devices Under Chief Minister s Scheme

पूर्णिया : 21 से 26 तक बुनियाद केंद्रों में शिविर।

पूर्णिया में दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना के तहत दिए गए सहायक उपकरणों में खराबी की शिकायतें मिली हैं। बुनियाद केंद्रों में शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां दिव्यांगजन 21 से 26 अप्रैल के बीच तकनीकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 18 April 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया : 21 से 26 तक बुनियाद केंद्रों में शिविर।

पूर्णिया। मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना सम्बल अंतर्गत उपलब्ध कराये गये सहायक उपकरणों यथा बैट्री चालित ट्राईसाइकिल, चार्जर, ट्राईसाइकिल इत्यादि में खराबी आने संबंधी शिकायत विभिन्न प्रखंडों के कई दिव्यांगजनों द्वारा की गयी है। जिले के सभी बुनियाद केन्द्रों में उल्लेखित उपकरणों में आई खराबी एवं त्रुटि के निवारण के लिए शिविर लगाया जायेगा। बनमनखी बुनियाद केंद्र में 21 अप्रैल , धमदाहा बुनियाद केंद्र में 22 अप्रैल, बुनियाद केंद्र बायसी में 24 अप्रैल और पूर्णिया सदर बुनियाद केंद्र में 25 तथा 26 अप्रैल को शिविर के माध्यम से उक्त उपकरणों में आई खराबी एवं त्रुटि का निराकरण किया जाएगा। संबंधित दिव्यांगजनों से अपील है कि उक्त निर्धारित तिथि को संबंधित बुनियाद केंद्र में उपस्थित होकर उपकरणों में आई तकनीकी खराबी एवं त्रुटि को ठीक करा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।