Man Severely Injured in Attack by Three Accused Over Rivalry मारपीट करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ केस, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsMan Severely Injured in Attack by Three Accused Over Rivalry

मारपीट करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ केस

मंगलौर,संवाददाता। तीन आरोपियों ने रंजिश के चलते एक व्यक्ति को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट में पीड़ित के सिर में 12 टांके लगे हैं। पीड़

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 18 April 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ केस

तीन आरोपियों ने रंजिश के चलते एक व्यक्ति को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट में पीड़ित के सिर में 12 टांके लगे हैं। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। नारसन कला निवासी सचिन कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 15 अप्रैल की शाम को वह अपने घर पर था। इसी दौरान रंजिश के चलते गांव के ही तीन आरोपी उसके घर में लाठी डंडे लेकर आ गए और उस पर हमला बोल दिया। मारपीट में पीड़ित के सिर में चोट लगने से 12 टांके व हाथ में दो टांके लगे हैं। आरोपी पीड़ित को मृत समझकर मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इंस्पेक्टर शांति कुमार भगवान ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद किए गए राजन, चौना व पदम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।