शराब के लिए रुपये न देने पर कट्टे की बट से लहूलुहान किया
Kanpur News - शराब के लिए रुपये न देने पर कट्टे की बट से लहूलुहान किया शराब के लिए रुपये न देने पर कट्टे की बट से लहूलुहान किया

चकेरी। जगईपुरवा में शराब के लिए रुपये न देने पर आरोपितों ने युवक को पीटा। साथ ही सिर पर सरिया और कट्टे की बट से वारकर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जगईपुरवा निवासी राहुल कठेरिया प्राइवेटकर्मी हैं। उनके अनुसार उनके इलाके के मलखान, भोला चौहान, आदर्श राजपूत, अनमोल राजपूत, बिल्ला का भांजा वासू कानी और आदिल एक दर्जन साथियों के साथ शराब पीकर इलाके में नशेबाजी करते हैं। राहुल ने बताया, इससे पहले भी आरोपित उनसे शराब के लिए रुपये की मांग कर चुके हैं। इसके चलते आरोपितों के भय से उन्होंने रुपये दे दिए थे। आरोप है कि नौ अप्रैल की रात को वह ड्यूटी से घर लौट रहे थे, तभी आरोपितों ने उन्हें रास्ते में रोका और शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगे। इसका विरोध करने पर आरोपितों ने पीटा। साथ ही सिर पर सरिया और कट्टे की बट मारकर लहूलुहान कर दिया। राहुल के भाई के आ जाने पर आरोपित मौके से भाग निकले। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया, तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।