New Dormitory for Travelers and Kanwariyas in Jaspur Six Rooms Under Construction जसपुर धर्मशाला में यात्रियों के ठहरने के लिए बनेंगे छह कमरे, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsNew Dormitory for Travelers and Kanwariyas in Jaspur Six Rooms Under Construction

जसपुर धर्मशाला में यात्रियों के ठहरने के लिए बनेंगे छह कमरे

- धर्मशाला मंदिर कमेटी अध्यक्ष, विधायक एवं पूर्व विधायक ने रखी कमरों की नींव -

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 12 April 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
जसपुर धर्मशाला में यात्रियों के ठहरने के लिए बनेंगे छह कमरे

जसपुर, संवाददाता। मुसाफिर एवं कांवरियों के लिए यह राहत भरी खबर है। उनके ठहरने के लिए धर्मशाला में समिति छह कमरे बनवा रही है। रविवार को धर्मशाला मंदिर कमेटी अध्यक्ष, विधायक एवं पूर्व विधायक ने कमरों की नींव रखी। विधायक ने एक कक्ष अपनी निधि से बनवाने को कहा है। मौके पर श्रद्वालुओं से 15 लाख रुपये एकत्र किए गए। कोतवाली के सामने धर्मशाला परिसर में रामलीला का मंचन होता है। परिसर में ही शिवरात्रि के मौके पर कांवरियों के लिए टेंट लगते हैं। धर्मशाला में मुसाफिर, यात्री एवं कांवरियों के लिए पर्याप्त कमरे नहीं है। इसको देखते हुए धर्मशाला मंदिर समिति ने रामलीला मंच के बराबर में छह कमरे बनवाने का निर्णय लिया है। रविवार को कमरों के निर्माण के लिए श्रद्वालुओं से मौके पर ही 15 लाख रुपये एकत्र हुए। वहीं, विधायक आदेश चौहान ने अपनी निधि से एक कमरा बनवाने को कहा। इसके बाद समिति अध्यक्ष अशोक कांबोज, विधायक एवं पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने कमरों की बुनियाद में ईंट रखकर शिलान्यास किया। समिति के महामंत्री निकेश अग्रवाल ने बताया कि लोगों की सहूलियत के लिए कमरों का निमाण कराया जा रहा है। लोगों ने 15 लाख रुपये का सहयोग दिया है। यहां सौरभ गर्ग, तरुण पधान, अवलोक गोयल, सौरभ गोयल, हरीश अरोरा, अंकुर बंसल, हरीश ग्रोवर,आलोक सिंघल, संजय गोयल, तरुण बंसल, अंकुर सक्सेना, अनिल नागर आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।