Uttar Pradesh Teacher Union s 62nd Provincial Convention Highlights Education Concerns and New Leadership महंगी शिक्षा से कभी भी विश्व गुरु नहीं बन सकता भारत : प्रो. केबी पांडेय, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUttar Pradesh Teacher Union s 62nd Provincial Convention Highlights Education Concerns and New Leadership

महंगी शिक्षा से कभी भी विश्व गुरु नहीं बन सकता भारत : प्रो. केबी पांडेय

Prayagraj News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) का 62वां प्रांतीय महाधिवेशन केपी कम्युनिटी सेंटर में संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि प्रो. केबी पांडेय और डॉ. धनंजय चोपड़ा ने शिक्षा की बढ़ती महंगाई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 12 April 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on
महंगी शिक्षा से कभी भी विश्व गुरु नहीं बन सकता भारत : प्रो. केबी पांडेय

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के 62वां प्रांतीय महाधिवेशन एवं शैक्षिक विचार गोष्ठी का समापन केपी कम्युनिटी सेंटर में शनिवार को हुआ। विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. केबी पांडेय ने कहा कि शिक्षकों को छात्रों और समाज को ऊपर ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन सदैव करते रहना चाहिए। लगातार महंगी हो रही शिक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे तो भारत कभी भी विश्व गुरु नहीं बन सकता है जहां सरकारें ही शिक्षकों और छात्रों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार करते हुए शिक्षा को व्यापार बना रही हैं। मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज के डॉ. धनंजय चोपड़ा ने कहा कि आज जरूरत है कि हम अपने बच्चों को ऐसी शिक्षा दें जो छात्र जीवन से निकलते ही उन्हें रोजगार मुहैया करा सके। उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करके आत्मनिर्भर बनाएं, जिससे यही युवा देश के विकास को आगे ले जाने में अपनी ऊर्जा खर्च करें। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पांडेय ठकुराई ने कहा कि आज शिक्षा में विदेशी एवं देशी पूंजी का बढ़ता निवेश शिक्षा एवं शिक्षकों दोनों के लिए खतरे की घंटी और चिंता का विषय है। धीरे-धीरे पूंजीपतियों का शिक्षा पर कब्जा होता जा रहा है। विद्यालयों में छात्रों और अभिभावकों को लूटा जा रहा है और सरकारें तमाशा देख रही हैं। अगर आज हमने यह विरोध नहीं किया तो शायद 5 से 15 हजार रुपये में मिलने वाली प्राइवेट स्कूलों की किताबें अगले 10 वर्ष के बाद 20 से 40 हजार रुपये में मिलेंगी, जिसके जिम्मेदार हम स्वयं होंगे। प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने सभी मंडल अध्यक्ष एवं मंत्रियों से आह्वान किया कि किसी भी शिक्षक का उत्पीड़न न होने पाए। कार्यक्रम में संयोजक डॉ. आद्या प्रसाद मिश्रा, सहसंयोजक डॉ. सुनील कुमार शुक्ला, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद अग्रवाल, प्रांतीय संरक्षक रमेश सिंह, प्रांतीय मंत्री केदार वर्मा, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, डॉ. जयप्रकाश नायक, अरुण आत्रेय, जगतारण शरण, सैयद अजादार हुसैन, रघुराज सिंह आदि उपस्थित रहे।

मेरठ के डॉ. उमेश त्यागी बने प्रदेश अध्यक्ष

प्रयागराज। अधिवेशन में वर्तमान अध्यक्ष जगदीश पांडेय ने मेरठ निवासी वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. उमेश चंद्र त्यागी को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। इस घोषणा पर पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। डॉ. उमेश चन्द्र त्यागी ने कहा कि मैं संगठन का एक सिपाही हूं। आप सभी ने सर्वसम्मति से मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करूंगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।