नगर विकास व ऊर्जा मंत्री से जिले व्यापारी संगठन के पदाधिकारी
Kausambi News - राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद केसरवानी के नेतृत्व में व्यापारी लखनऊ में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से मिले। उन्होंने जिले में बिजली की समस्याओं और मीटर रीडिंग में सुधार की मांग...
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद केसरवानी के नेतृत्व में जिले की बिजली समस्याओं को लेकर जिले के व्यापारी सोमवार को लखनऊ में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से मिले। इस दौरान उन्हें जिले में बिजली के साथ ही अन्य समस्याओं की जानकारी दी। ऊर्जा मंत्री ने व्यापारियों को भरोसा दिया कि बिजली विभाग के जिम्मेदारों के फोन 24 घंटे ऑन रहेंगे। इस बाबत निर्देश दिया जाएगा। व्यापारियों ने बताया कि मीटर की रीडिंग और बिल को सही करवाने के लिए विद्युत विभाग का उपभोक्ता लगातार चक्कर काटता है इसके बावजूद जिम्मेदार ध्यान नहीं देते। जिले के सभी पावर हाउस के जिम्मेदारों को निर्देशित किया जाए कि सभी के मोबाइल नंबर 24 घंटा ऑन रहे एवं जब भी उपभोक्ता अपनी समस्या लेकर आए उसक़ो गंभीरता के साथ देखते हुए निस्तारण करें।
इसके अलावा नगर पंचायत व नगर पालिकाओं में प्रतिदिन नगर वासियों की समस्याओं की ईओ द्वारा सुनवाई की जाया। मंत्री ने आश्वासन दिया कि नगर की समस्याओं को लेकर जल्द निर्देश जारी किया जायेगा। मंत्री से मिलने वालों में सिराथू व्यापार मंडल अध्यक्ष रमन केसरवानी, प्रांतीय महामंत्री ज्योति केसरवानी, नगर अध्यक्ष भरवारी नीरज बनारसी, नगर अध्यक्ष समशाबाद अनुराग कसेरा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।