दंपती को घर से बाहर जाने की धमकी, दी तहरीर
Kausambi News - संदीपन घाट थाने के कशिया पूरब गांव की रीतू देवी ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 19 फरवरी 2025 को सुजीत कुमार से विवाह के बाद से ही वह उनके साथ रह रही थी, लेकिन ससुराल वाले हमेशा उसे...

संदीपन घाट थाने के कशिया पूरब गांव की रीतू देवी पत्नी सुजीत कुमार ने बताया कि उसने अपने परिजनों की सहमति से 19 फरवरी 2025 को गांव के ही सुजीत कुमार के साथ वैवाहिक इकरारनामा किया था। इसके बाद वह दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रह रहे थे। वह मजदूरी कर परिवार के खर्च में हिस्सा देती थी। इसके बावजूद सास, ससुर, ननद और जेठ उससे खुश नहीं रहते थे। आए दिन उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने पर आमादा रहते हैं। बुधवार शाम वह खाना बनाने जा रही थी। इसी दौरान ससुरालीजन उसके पास पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर वह सभी मारपीट पर आमादा हो गए और पति के साथ उसे घर से निकल जाने की धमकी दी। शोर सुनकर जुटे पड़ोसियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुए। पीड़ित दंपती ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।