Drunk Youth Assault Woman Demanding Payment Outside Liquor Store in Manjhanpur नशेड़ियों ने महिला को दौड़ाकर पीटा, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDrunk Youth Assault Woman Demanding Payment Outside Liquor Store in Manjhanpur

नशेड़ियों ने महिला को दौड़ाकर पीटा

Kausambi News - मंझनपुर में एक महिला, जो लाई-चना का ठेला लगाती है, को नशे में धुत युवकों ने पीटा। आरोपियों ने महिला से रुपये मांगने पर गाली-गलौज की और पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने पर कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 23 April 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
नशेड़ियों ने महिला को दौड़ाकर पीटा

मंझनपुर, संवाददाता जनपद मुख्यालय मंझनपुर स्थित शराब की कंपोजिट दुकान के सामने बुधवार रात नशेड़ियों ने एक महिला की पिटाई कर दी। लाई-चना का ठेला लगाने वाली महिला को रुपया मांगने पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

मंझनपुर के पाता की रहने वाली सुनीता केसरवानी जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी-बीयर की कंपोजिट दुकान के सामने लाई-चने का ठेला लगाती है। उसने बताया कि बुधवार की रात नशे में धुत कुछ युवक उसकी दुकान पर पहुंचे और लाई-चना खरीदा। इसका रुपया मांगने पर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर राहगीर मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी अभद्रता की। इस बीच किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब की दुकान के सामने रोजाना इस तरह की घटना होती है। इंस्पेक्टर संजय तिवारी का कहना है कि आरोपियों की तलाश कराई जा रही है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।