डॉक्टर पर जबरन बीस हजार रुपया लेने का आरोप
Kausambi News - चरवा थाने के सझिया गांव में एक ई-रिक्शा चालक ने मामूली सड़क हादसे के बाद डॉक्टर पर जबरन बीस हजार रुपये लेने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और...

चरवा थाने के सझिया गांव के समीप शुक्रवार दोपहर मामूली सड़क हादसे के बाद ई रिक्शा चालक ने क्लीनिक के डॉक्टर पर जबरन बीस हजार रुपया लेने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। करारी थाने के चक सहाबुद्दीन गांव निवासी महेंद्र पाल पुत्र त्रिलोकी नाथ ने बताया कि वह ई रिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा करता है। शुक्रवार को वह चरवा चौराहे से सवारी लेकर मनौरी जा रहा था। सझिया के समीप विपरीत दिशा से आ रही बेकाबू कार को बचाने के चक्कर में बाइक सवार तीन युवक उसके रिक्शे में टकरा गए। हादसे में तीनों बाइक सवारों को मामूली चोट आई। इसी दौरान दूसरे बाइक सवार युवक मौके पर पहुंचे और गाली गलौच कर महेंद्र की पिटाई करने लगे। पिटाई के बाद पास के ही एक क्लीनिक में जबरन ले गए। आरोप है कि क्लीनिक के डॉक्टर ने उनसे सांठगांठ कर जबरन बीस हजार रुपया उससे ले लिया। आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद रिक्शा चालक ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इंस्पेक्टर शिवचरन राम का कहना है कि मामले की तहरीर मिली है। जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।