ईद को लेकर सजा बाजार, उमड़ी खरीदारों की भीड़
Kausambi News - रमजान उल मुबारक के अलविदा जुमे के बाद मुस्लिम समुदाय में ईद का उत्साह बढ़ गया है। बाजारों में ईद की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ रही है, जिसमें कपड़े, सेवई, इत्र, और अन्य सामान शामिल हैं। हालांकि, महंगाई...
रमजान उल मुबारक के अलविदा जुमे की नमाज के बाद ईद को लेकर मुस्लिम समाज में काफी उत्साह देखा जा रहा है। ईद की खरीदारी को लेकर बाजार सज गए हैं। अलविदा जुमा के दूसरे दिन शनिवार को ईद की खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ी। मुस्लिम बाहूल्य इलाके में रोजेदारों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। ईद के त्योहार को लेकर सेवई, इत्र, टोपी, जूता चप्पल, कपड़े, फल शृंगार की दुकानों में खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है। चांद दिखने के बाद सोमवार को ईद-उल-फितर का का त्योहार मनाया जाएगा। इसे यादगार बनाने में हर कोई जुटा हुआ है। लेकिन, ईद से पहले बाजारों में महंगाई की मार देखने को मिल रही है। कपड़ों के दामों में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। हालांकि व्यापारी पहले से ही महंगाई होने की बात कह रहे हैं। ईद उल फितर के मौके पर सेंवई की मांग बढ़ जाती है। इसको देखते हुए दुकानदारों ने काफी स्टॉक किया है। ईद के त्यौहार को लेकर टोपी, इत्र की खरीदारी भी जोरों पर है। शहर के बाजार में रोजेदारों के लिए कपड़ों से लेकर टोपी इत्र की व्यवस्था दुकानदारों ने कर रखी है। दुकानदारों का कहना है कि ईद की खरीदारी के लिए जनपद वासियों को जिले से बाहर जाना जरुरी नहीं है। ईद के मौके पर उपयोग में लाई जाने वाला टोपी की विभिन्न किस्में बाजार में उपलब्ध है। दुकानदार मोहम्मद जीशान ने बताया कि ईद के मौके पर अतर टोपी, हजारे सोत, व्हाइट मूस, जेदान क्लासिक, केसर चंदन और सनाया किस्म की टोपी उपलब्ध है। इस रेंज की टोपियां साठ रुपये से लेकर आठ सौ रुपये तक में बिक रही है। वहीं स्टोन कैप, मामा कैप, बरकाती टोपी सौ से लेकर तीन सौ रुपये में बेची जा रही है। इलाके के मनौरी बाजार, चायल, तिल्हापुर मोड़, सरायअकिल, मूरतगंज, भरवारी, चरवा आदि बाजारों में सबसे ज्यादा कपड़े, सौन्दर्य प्रसाधन और जूतों की खरीदारी हो रही है। महिलाएं चूड़ियों की दुकानों पर भी देखी जा रही हैं। ईद को लेकर बाजार पूरी तरह से गुलजार हैं, तो एक तरफ महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है।
कपड़ों की दुकानों पर सर्वाधिक भीड़
रमजान माह के 28 रोजे बीत चुके हैं। ईद को अब महज एक ही दो दिन का समय शेष रह गया है। ऐसे में ईद की खरीदारी के लिए लिए बहुत कम समय रह गया है। ईद पर बच्चों के लिए खास खरीदारी की जा रही है। ईद के खास मौके पर लोगों ने लेटेस्ट रेंज की कुर्तियां, डिजाइनर सूट, इंडो-वेस्टर्न ड्रेस, सेमी गरारा लुक वाले सूट व गाउन, मैक्सी गाउन, कॉटन से लेकर नेट, शिफॉन, जार्जेट, जेवर, सैंडल, र्मैंचग चूड़ियां, ईयर रिंग, झुमके, कंगन, जूते चप्पल, आभूषण, कॉस्मेटिक्स, शेरवानी, कुर्ता पायजामा, पठानी कुर्ता की खरीदारी हो रही है। चायल के दुकानदार चिम्मन ने बताया कि ईद पर इस बार कारोबार अच्छा रहा। लोग खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। इस बार महंगाई तो है लेकिन यह खुशियों का त्यौहार है। सबसे ज्यादा बच्चों के कपड़ों की खरीदारी हो रही है।
ईदगाह में सफाई का जोरों पर
चायल इलाके में ईद की नमाज को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इलाके के गांवों में स्थित ईदगाह और मस्जिदों की सफाई का कार्य चल रहा है। नगर पंचायत की तरफ से भी ईदगाह में साफ-सफाई का कार्य तेजी से कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।