Elderly Man Dies in Bike Collision Wife Seriously Injured in Rasulabad बाइकों की भिड़ंत में बुजुर्ग की मौत, पत्नी गंभीर , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsElderly Man Dies in Bike Collision Wife Seriously Injured in Rasulabad

बाइकों की भिड़ंत में बुजुर्ग की मौत, पत्नी गंभीर

Kausambi News - संदीपन घाट थाना क्षेत्र के रसूलाबाद में बाइकों की टक्कर में 60 वर्षीय राजनारायण की मौत हो गई और उनकी पत्नी उर्मिला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 26 April 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
बाइकों की भिड़ंत में बुजुर्ग की मौत, पत्नी गंभीर

संदीपन घाट थाना इलाके के रसूलाबाद उर्फ कोइलहा स्थित पेट्रोल पंप के समीप दो बाइकों की भिड़ंत में बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों की सूचना पर पुलिस ने घायलों को सीएचसी चायल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया। बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। अमनी लोकीपुर गांव निवासी 60 वर्षीय राजनारायण शुक्रवार शाम बाइक से दवा लेने पत्नी उर्मिला देवी के साथ पूरामुफ्ती गए थे। लौटते समय संदीपन घाट थाने के रसूलाबाद स्थित पेट्रोल पंप पर तेल लेने के लिए वह सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान मूरतगंज की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घायल दंपति को एम्बुलेंस से सीएचसी चायल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने दोनों को एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया। जहां राजनारायण की मौत हो गई। जबकि पत्नी उर्मिला की हालत गंभीर बताई गई। बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटे शनि की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है। हादसे के बाद चालक मय बाइक फरार हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।