Elderly Widow Assaulted by Son Over Money Dispute रुपयों के लिए बेटे-बहू ने वृद्धा को पीटा , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsElderly Widow Assaulted by Son Over Money Dispute

रुपयों के लिए बेटे-बहू ने वृद्धा को पीटा

Kausambi News - जरहुआ मजरा उलाचूपुर गांव की सहदेइया पत्नी स्व. पन्ना लाल पटेल ने बताया कि उसके पति की मौत के बाद उसने 40 हजार रुपये में एक भैंस बेची थी। बेटे ने रुपये की मांग की, मना करने पर पत्नी के साथ मिलकर पिटाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 24 April 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
रुपयों के लिए बेटे-बहू ने वृद्धा को पीटा

थाना क्षेत्र के जरहुआ मजरा उलाचूपुर गांव की सहदेइया पत्नी स्व. पन्ना लाल पटेल ने बताया कि उसके पति की मौत हो गई है। बेटों से अलग वह दूसरे मकान में रहती है। पीड़िता की मानें तो हफ्ते भर पहले उसने 40 हजार रुपये में अपनी एक भैंस बेची थी। रुपया बुढ़ावे में काम आए, इसलिए खाते में जमा कर दिया। आरोप है कि बेटे ने जानकारी होने पर गुरुवार की सुबह रुपयों की मांग की। मना करने पर गाली-गलौज करते हुए पत्नी के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर पहुंचे दूसरे बेटे ने बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचाई। कोखराज इंस्पेक्टर सीबी मौर्य का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।