शादी में नकली जेवर देख कन्या पक्ष भड़का, हंगामा
Kausambi News - चरवा थाने के सैयद सरांवा गांव में शादी के दौरान नकली जेवरात मिलने पर कन्या पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया। बारात के स्वागत के बाद जब फेरे लेने का समय आया, तब कन्या पक्ष को नकली जेवरात दिए गए। विवाद...

चरवा थाने के सैयद सरांवा गांव में शनिवार रात जयमाल और अन्य रस्में पूरी होने के बाद सात फेरों के पहले चढ़ावा में लाए गए नकली जेवरात देख कर कन्या पक्ष भड़क गया। लेन-देन को लेकर कहासुनी के बीच कन्या पक्ष ने शादी से इनकार कर करते हुए थाने में वर पक्ष के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सैयद सरांवा गांव निवासी अजय पाल ने अपनी बहन पूजा की शादी प्रयागराज के जार्जटाउन निवासी विजय पाल के बेटे शैलेंद्र पाल से तय की थी। शनिवार की शाम शैलेंद्र बारात लेकर सैयद सरांवा गांव पहुंचे।
कन्या पक्ष ने बारात का स्वागत किया। द्वारपूजा, जयमाल व अन्य रस्में पूरी होने के बाद रात एक बजे फेरे लेने का समय आया तो वर पक्ष ने चढ़ावा में लाए गए जेवरात कन्या पक्ष को दिए। आर्टिफिसियल जेवरात देख कन्या पक्ष भड़क गया। कहासुनी के बीच कन्या पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया। जमकर हंगामा हुआ। इस बीच बहुत से बाराती अपने घर लौट गए। दोनों पक्षों में रविवार सुबह तक बातचीत होती रही, लेकिन मामले का हल निकलता न देख दुल्हन के भाई ने थाने में दहेज की मांग और शादी में चढ़ावे के लिए नकली जेवरात लाने को लेकर वर पक्ष के खिलाफ तहरीर दी। दोपहर बाद कुछ संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में वर व कन्या पक्ष के बीच बातचीत शुरू हुई। शाम पांच बजे दुल्हन के भाई अजय पाल ने बताया कि दोनों पक्ष में समझौता हो गया है। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राम ने बताया कि फिलहाल ऐसा कोई मामला पुलिस के संज्ञान में नहीं है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।