Fire Breaks Out Near Manouri Central School Due to Short Circuit Local Shops Destroyed शार्ट शर्किट से दर्जनों दुकाने जलकर राख , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsFire Breaks Out Near Manouri Central School Due to Short Circuit Local Shops Destroyed

शार्ट शर्किट से दर्जनों दुकाने जलकर राख

Kausambi News - पूरामुफ्ती थाने के केन्द्रीय विद्यालय मनौरी के पास शुक्रवार रात शार्ट सर्किट से दुकानों में आग लग गई। आग की लपटें देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन दुकान में रखा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 10 May 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on
शार्ट शर्किट से दर्जनों दुकाने जलकर राख

पूरामुफ्ती थाने के केन्द्रीय विद्यालय मनौरी के समीप शुक्रवार आधी रात शार्ट सर्किट से सड़क किनारे लगी दुकानों में आग लग गई। आग की लपटों को देख लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। कृष्णा मंदिर निवासी हिमांशू सोनकर, राज सोनकर और शेखर सोनकर ने केंद्रीय विद्यालय के समीप जीटी रोड के किनारे झोपड़ी बनाकर सब्जी, फल आदि की दुकान खोल रखी है। हिमांशु और राल दोनों रात में दुकान में सोते थे। शुक्रवार को आधी रात शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई।

आग की लपटों को देख दोनों चीखते चिल्लाते दुकान से बाहर की तरफ भागे। कुछ ही देर में आग ने रौद्र रुप धारण कर लिया। आग की लपटें आसमान छूने लगी। आग की लपटों को देख मौके पर जुटे लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एयरफोर्स की फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान में रखी हजारों रुपये की सब्जी, फल आदि सामान जलकर राख हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।