शार्ट शर्किट से दर्जनों दुकाने जलकर राख
Kausambi News - पूरामुफ्ती थाने के केन्द्रीय विद्यालय मनौरी के पास शुक्रवार रात शार्ट सर्किट से दुकानों में आग लग गई। आग की लपटें देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन दुकान में रखा...
पूरामुफ्ती थाने के केन्द्रीय विद्यालय मनौरी के समीप शुक्रवार आधी रात शार्ट सर्किट से सड़क किनारे लगी दुकानों में आग लग गई। आग की लपटों को देख लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। कृष्णा मंदिर निवासी हिमांशू सोनकर, राज सोनकर और शेखर सोनकर ने केंद्रीय विद्यालय के समीप जीटी रोड के किनारे झोपड़ी बनाकर सब्जी, फल आदि की दुकान खोल रखी है। हिमांशु और राल दोनों रात में दुकान में सोते थे। शुक्रवार को आधी रात शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई।
आग की लपटों को देख दोनों चीखते चिल्लाते दुकान से बाहर की तरफ भागे। कुछ ही देर में आग ने रौद्र रुप धारण कर लिया। आग की लपटें आसमान छूने लगी। आग की लपटों को देख मौके पर जुटे लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एयरफोर्स की फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान में रखी हजारों रुपये की सब्जी, फल आदि सामान जलकर राख हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।