गाजे-बाजे संग सिराथू में निकाली गई कलश यात्रा
Kausambi News - नगर पंचायत सिराथू में 27 मार्च से 4 अप्रैल तक नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। कलश यात्रा बुधवार को शुरू हुई, जिसमें नगरवासियों ने बैंड बाजे के साथ भाग लिया। बाल संत अनुराग शरण शास्त्री...
सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत सिराथू में नौ दिवसीय भव्य श्रीराम कथा का शुभारम्भ बुधवार को कलश यात्रा के साथ किया गया। राष्ट्रीय बाल संत अनुराग शरण शास्त्री के नेतृत्व में नगरवासी बैंड बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा जय श्रीराम का जयकारा लगाते हुए प्रमुख रास्तों में घूमे।
नगर पंचायत सिराथू में अयोध्या से आए राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बालसंत अनुराग शरण शास्त्री के सानिध्य में 27 मार्च से 4 अप्रैल तक नौ दिवसीय भव्य, दिव्य संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन हो रहा है। श्रीराम कथा व्यास इंदुमती रामायण द्वारा भक्तों को भगवान श्रीराम की कथा सुनाई जाएगी। नव दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के प्रारंभ होने से पहले 26 मार्च बुधवार को सिराथू नगर पंचायत के लोगों द्वारा कस्बा स्थित कथा स्थल से विधविधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए दिव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा बैंड बाजे और डीजे के साथ भगवान श्रीराम का जयकारा लगाते हुए पूरे नगर में घूमी। कलश यात्रा सिराथू चौराहा स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंची जहां पूजा आरती करने के बाद यात्रा नगर भ्रमण करती हुई पुन: कथा स्थल पर जाकर समाप्त हुई। कलश यात्रा में वंदना हॉस्पिटल के एमडी डॉ. राहुल केसरवानी, व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन पुष्पेंद्र केसरवानी, श्याम बाबू केसरवानी, दीपक गुप्ता, विक्रम केसरवानी, गुलाब चंद्र केसरवानी, रेलवे परामर्श समिति के सदस्य बबलू श्रीवास्तव सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।