Indian Farmers Union Protests Against Administrative Neglect Ahead of Panchayat भाकियू कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsIndian Farmers Union Protests Against Administrative Neglect Ahead of Panchayat

भाकियू कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

Kausambi News - भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन की बेरुखी के खिलाफ प्रदर्शन किया। 21 अप्रैल को सिराथू रेलवे स्टेशन पर पंचायत करने की घोषणा की। जिलाध्यक्ष नूरुल इस्लाम ने एडीएम को ज्ञापन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 17 April 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
भाकियू कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं के बाबत प्रशासन की बेरुखी के खिलाफ गुरुवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि 21 अप्रैल को वह रेलवे स्टेशन सिराथू पर पंचायत करेंगे। प्रदर्शन के बाद जिलाध्यक्ष नूरुल इस्लाम ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा। एडीएम अरुण कुमार गोंड को सौंपे गए ज्ञापन के बाबत जिलाध्यक्ष नूरुल इस्लाम ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन द्वारा वर्ष 2009 से सिराथू रेलवे स्टेशन की समस्याओं को लेकर संघर्ष किया जा रहा है। 20 मार्च को सिराथू रेलवे स्टेशन पर मंडल रेलवे प्रबंधक प्रयागराज को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सिराथू को सौंपा गया था। ज्ञापन में बताया गया था कि 20 अप्रैल तक एक माह के भीतर रेलवे के सक्षम अधिकारी आकर समाधान के बारे में बात करें। अन्यथा की स्थिति में 21 अप्रैल को रेलवे स्टेशन सिराथू पर यात्री सुविधाओं की मांग को लेकर पंचायत की जाएगी। समाधान न होने की दशा में और रेलवे के अधिकारियों के वार्ता के लिए नहीं आने पर कार्यकर्ता सिराथू रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए पैदल रवाना होंगे। चेतावनी देने के बाद आज तक किसी भी अधिकारी द्वारा समाधान की दिशा में पहल नहीं की गई। ऐसी दशा में किसान जनता के सहयोग से 21 अप्रैल को 11 बजे से पंचायत करेंगे। इसके बाद तीन बजे वहीं से प्रयागराज के लिए पैदल जाएंगे। ज्ञापन देने वालों में संगठन के देवराज तिवारी, बृजेश तिवारी, रणधीर सिंह चौहान, रनबीर सिंह, सूरजभान, रामलाल, संतलाल, धर्मराज तिवारी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।